- ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल लौटाए गए
- एसपी अंजनी कुमार ने स्वयं मोबाइल वितरण कर जताई संवेदनशीलता
- मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी और राहत
- एसपी ने लोगों से चोरी की घटनाओं पर केस दर्ज कराने की अपील की
- तकनीकी सहयोग से पुलिस ने ट्रेस कर मोबाइलों को किया बरामद
नजरिया न्यूज, अररिया। विकाश प्रकाश।
जिले में बढ़ते मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को अररिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में एक आयोजन के दौरान 35 लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन लौटा दिए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान न केवल एक अभियान है बल्कि जनता के विश्वास को कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने कहा कि जब कोई मोबाइल चोरी होता है तो व्यक्ति की निजी, वित्तीय और शैक्षणिक जानकारी भी खतरे में आ जाती है। ऐसे में पुलिस की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता को उनकी चीजें वापस दिलाए।
उन्होंने बताया कि इन मोबाइलों की बरामदगी पूरी तरह से तकनीकी सहायता के आधार पर की गई है। पुलिस ने IMEI नंबर के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और फिर उसे संबंधित थानों की सहायता से जब्त कर लिया गया। इसके बाद पहचान सुनिश्चित होने पर असली मालिकों को मोबाइल लौटाए गए।
एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो जाए तो वह सबसे पहले संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराएं। केस दर्ज होने के बाद ही पुलिस उसे ट्रैक कर सकती है और ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि बिना केस दर्ज किए किसी भी मोबाइल को ट्रेस करना और बरामद करना लगभग असंभव होता है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज लौटाए गए 35 मोबाइलों की कीमत लाखों में है और इनमें से कई स्मार्टफोन ऐसे थे, जिनमें महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी स्टोर थी। बरामद मोबाइल पाकर लोग बेहद प्रसन्न दिखे। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका मोबाइल कभी वापस मिलेगा।
पुलिस द्वारा बरामद मोबाइलों की सूची तैयार कर पहचान सुनिश्चित करने के बाद लाभार्थियों को बुलाकर मोबाइल उन्हें सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों की टीम, साइबर सेल और तकनीकी शाखा के कर्मचारी भी उपस्थित थे जिन्होंने ऑपरेशन मुस्कान में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में एसपी ने पूरी टीम की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियानों से न केवल लोगों का भरोसा बढ़ता है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऑपरेशन मुस्कान को और तेज किया जाएगा और हर चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने की दिशा में कड़ी मेहनत की जाएगी।
लोगों ने एसपी और उनकी टीम की इस पहल की खुलकर प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में भी पुलिस इसी तरह तत्परता से आम जनता की समस्याओं का समाधान करती रहेगी।























