नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र से एक बेहद राहतभरी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील कुमार दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की है कि वे जल्द ही एम. के. उम्मीद हॉस्पिटल, अररिया में अपनी ओपीडी सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे जिले सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को अत्याधुनिक और विशेषज्ञ इलाज की सुविधा उनके अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सकेगी।
डॉ. दास ने जानकारी दी कि आगामी एक महीने के भीतर ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके शुरू हो जाने से अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी सहित नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों के सैकड़ों मरीजों को न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज में सुविधा मिलेगी। अब मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज के शहरों जैसे पूर्णिया, सिलीगुड़ी या नेपाल के विराटनगर नहीं जाना पड़ेगा।
प्रेस वार्ता में डॉ. दास ने बताया कि लंबे समय से वे महसूस कर रहे थे कि सीमावर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूरो संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। समय, खर्च और जोखिम को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि अब वे अपनी विशेषज्ञ सेवा अररिया में भी उपलब्ध कराएंगे। उनका यह कदम स्थानीय स्वास्थ्य सेवा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
डॉ. सुनील कुमार दास की शैक्षणिक पृष्ठभूमि और अनुभव भी अत्यंत प्रभावशाली है। उन्होंने एमबीबीएस बी. पी. कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (बीपीकेआईएचएस) से किया है, एमएस की डिग्री प्रतिष्ठित पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से प्राप्त की और सुपर स्पेशलाइजेशन (एम.सी.एच) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से किया है। वर्तमान में वे विराटनगर के न्यूरो कार्डियो एंड मल्टिस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं और अब तक 2000 से अधिक जटिल न्यूरो सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुके हैं।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रौशन खातीवाड़ा, आफताब अजीम, भरत श्रेष्ठा, सुभाष अधिकारी, रीना भट्टराई, सम्राट कुमार और संजीत सिंहा समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. दास की इस पहल की सराहना करते हुए इसे अररिया जिले के लिए एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी निर्णय बताया।
स्वास्थ्य सेवाओं के इस विस्तार से निश्चित ही अररिया के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यह पहल पूरे कोसी और सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक उदाहरण बन सकती है।























