नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
शनिवार को डीएलएसए के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय अररिया परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
योगाभ्यास शिविर मे उपस्थित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियो ने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन जैसे विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया.
योगाभ्यास शिविर का नेतृत्व करते हुए प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूँजन पांडेय ने कहा कि योगाभ्यास शिविर के कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना, जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना तथा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है.
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नियमित रूप से योग को अपनाने का आह्वान भी किये.
योगाभ्यास कार्यक्रम मे फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, स्पेशल एक्ससाइज जज -01 शेफाली नारायण, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कन्द राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह,
एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, प्रणव कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, आशीष आनंद, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात सर्, मिथिलेश कुमार दास व सिविल जज हर्ष चौधरी सहित एलएडीसी चीफ विनय ठाकुर, डिप्युटी चीफ सोहन लाल ठाकुर, दुखमोचन यादव व एलएडीसी सहायक सोनी कुमारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी सहित कोर्टकर्मियो ने भाग लिया.
फ़ोटो:- योगाभ्यास करते जिला जज गूँजन पांडेय व अन्य न्यायिक पदाधिकारी गण























