नजरिया न्यूज, बलिया/पूर्णिया। जिले के बलिया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस गश्ती के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई। बलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास रात्रि गश्ती पर तैनात पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बलिया की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखते ही तेज गति से भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में सवार सभी व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें से एक मोबाइल फोन, एक धारदार चाकू और कुल दस बकरा बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से बरामद कार, मोबाइल, चाकू और सभी बकरों को जब्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि यह मामला पशु तस्करी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल अज्ञात तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।























