पूर्णिया जिले में दिनांक 20 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना, ओपी एवं टीओपी क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था।
अभियान के तहत जिले भर में पुलिस टीमों द्वारा महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। कुल 679 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 90 वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। इनमें बिना हेलमेट चलाना, वाहन के कागजातों की कमी, बीमा न होना, ओवरलोडिंग, और अन्य ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के मामले प्रमुख रूप से सामने आए।
उल्लंघन करने वाले 90 वाहन चालकों से कुल ₹1,61,000 (एक लाख इकसठ हजार रुपये) की शमन शुल्क के रूप में राशि वसूल की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने तथा दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
इस सघन जांच अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता साफ दिख रही है।