पूर्णिया जिले की कानून व्यवस्था की कमान अब तेजतर्रार और अनुशासनप्रिय आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को सौंप दी गई है। 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत ने सोमवार को पूर्णिया एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे इससे पहले औरंगाबाद जिले में सिटी एसपी के रूप में तैनात थीं, जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में सख्त प्रशासनिक रुख और अपराध नियंत्रण के प्रति सजगता के लिए खास पहचान बनाई थी।
पूर्व एसपी कार्तिकेय शर्मा का हाल ही में तबादला किया गया है, जिसके बाद यह जिम्मेदारी स्वीटी सहरावत को दी गई है। उनका कार्यशैली को लेकर पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और सक्रियता का माहौल देखा जा रहा है।
स्वीटी सहरावत पहले भी बिहार पुलिस महकमे में सुर्खियों में रह चुकी हैं। दो वर्ष पहले औरंगाबाद में तत्कालीन डीजीपी निखिल कुमार के साथ उनकी प्रशासनिक मतभेद की खबरें चर्चा में आई थीं। इससे उनकी स्पष्टवादिता और निर्भीक कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पूर्णिया जैसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण जिले में उनकी नियुक्ति को लेकर आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक उम्मीदें हैं। शहरवासियों को उम्मीद है कि नई एसपी अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, ड्रग्स और ट्रैफिक व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर सख्त कार्रवाई करेंगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि स्वीटी सहरावत किस रणनीति के साथ जिले की सुरक्षा व्यवस्था को नया रूप देती है।