नजरिया न्यूज़, समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित कोल्ड स्टोरेज रेलवे गुमटी के समीप शनिवार को हाइवा ट्रक की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पिता एवं पुत्र की दर्दनाक मौत हो गया।
मृतक की पहचान कमरांव पंचायत के महनैया वार्ड 2 निवासी स्व मोहम्मद मुस्तकीन के पुत्र मोहम्मद इनामुल हक उम्र 58 वर्ष एवं पुत्र मोहम्मद इरसाद आलम उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई।
मृतक पिता मोहम्मद इनामुल हक का फाइल फोटो
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को घण्टों जाम कर दिया।
दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।भीषण गर्मी में लोग इधर उधर से मार्ग बदलकर जाते देखे गए।
सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुखिया की सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ।राहगीरों ने राहत की सांस ली।
वंही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार ने मृतक के परिजनों को 20- 20हजार रुपये का चेक दिया।
मृतक इरसाद का फाइल फोटो
घटना स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिता एवं पुत्र दोनों एक साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से समस्तीपुर की ओर किसी संबंधी के यहां एक आयोजन में भाग लेने जा रहे थे कि उक्त घटना स्थल पर दलसिंहसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे पिता मोहम्मद इनामुल हक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।वंही पुत्र मोहम्मद इरसाद गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे अगल बगल के लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही इरसाद ने दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पड़ा मृतक इरसाद का शव
वंही घटना के दौरान अगल बगल के लोगों को दौड़ते देख चालक ने हाइवा ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद इरसाद को दो पुत्री एवं एक पुत्र है।ये मुंबई में काम करते हैं और सभी परिवार बिगत दिन पहले बकरीद पर्व को लेकर घर आए हुए थे।























