नजरिया न्यूज़, कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौक के निकट हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिरा पंचायत खजूरबाड़ी निवासी 29 वर्षीय बैद्यनाथ कुमार सिंह, पिता धर्मानंद सिंह, के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक गुरूवार की रात लगभग 2 बजे अपने ससुराल मदनपुर भिख्खा से घर लौट रहे थे तभी शंकरपुर चौक के पास किसी गाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बैद्यनाथ कुमार ने लगभग 8 साल पहले विवाह किया था। उनके दो बच्चे भी हैं। हादसे के बाद उनकी पत्नी पार्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा ने जानकारी दी कि शंकरपुर चौक स्थित एक निर्माणाधीन घर में रात के अंधेरे में मिट्टी भराई का काम किया जा रहा था, उसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया है ऐसा प्रतीत हो रहा है।
परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें लगभग सुबह 5 बजे लोगों ने दी, जिसके बाद शोक और आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजन ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देने से इनकार किया, साथ ही मुख्य मार्ग जाम किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजन संदिग्ध मकान मालिक और ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी चाहते थे।
जाम की सूचना मिलने पर कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, सुनामनी गोदाम थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत किया। साथ ही मुखिया फिरोज आलम, दुर्गानंद मिश्रा व राकेश विश्वास ने परिजनों से बातचीत किया, जिसके बाद जाम हटाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया।
कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन आवेदन देने की बात कही हैं, जबकि पुलिस अपने स्तर से घटना की असली वजह का पता लगाने, ट्रैक्टर की चपेट या अन्य कारण होने सहित सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय किया जाएगा।
























