नज़रिया न्यूज़ जोगबनी / विराटनगर ( सीमा क्षेत्र ) से माला मिश्रा की खास रिपोर्ट।
आईसीपी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष तथा मिलनसार समाजसेवी राकेश ठाकुर की ममतामयी माता सावित्री देवी का गुरुवार के सुबह लगभग साढ़े चार बजे अपने विराटनगर वार्ड 15 रानी स्थित निवास पर निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थी।
अपने पीछे राकेश सहित तीन पुत्र एक पुत्री पोता, पोती, नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को हि विराटनगर रानी स्थित मंठ पोखर पर दाह संस्कार किया जाएगा।
परिजनों ने यह भी बताया कि वह पिछले कई माह से बीमार थी। उनका इलाज चल रहा था।
गुरुवार के सुबह अपने घर पर अंतिम सांसे ली।
उनके निधन पर विराटनगर, रानी, जोगबनी के सैकड़ों लोग पहुंच ढांढस बढ़ा रहे है ।























