नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
न्यायमण्डल के नये पीपी के रूप में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रामानन्द मंडल ने अपना पदभार ग्रहण किये. उन्होंने यह पदभार प्रभारी पीपी लक्ष्मीनारायण यादव से प्राप्त किया.
पदभार ग्रहण के बाद पीपी रामानन्द मंडल ने टिफिन आवर के बाद प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गूँजन पांडेय के न्यायलय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए न्यायिक कार्य में अपनी सहभागिता रखी.
इस दौरान वे के मुभ मेटर्स व गवाही इत्यादि प्रक्रियाओं में सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा.
इससे पूर्व पीपी ऑफिस में सादे समारोह में प्रभारी पीपी लक्ष्मीनारायण यादव की विदाई व नये पीपी रामानन्द मंडल का स्वागत किया गया.
इस दौरान प्रभारी पीपी लक्ष्मीनारायण यादव को माला पहनाकर विदाई दी गई। वही, नये पीपी रामानन्द मंडल को फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस मौके पर सभी एपीपी, डीपीओ, एपीओ, एलएडीसी चीफ, स्पेशल पीपी सहित वरीय व युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे.























