पुलिस अधीक्षक अररिया से प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अररिया पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के नेतृत्व में अररिया पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त अभियान में फारबिसगंज बाजार समिति में डकैती के मामले में वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. सरफराज (पिता – मो. कासिम, निवासी – टप्पु टोला, वार्ड संख्या-11, थाना – फारबिसगंज, जिला – अररिया) के रूप में हुई है। यह अभियुक्त अररिया जिला के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल था। पुलिस के अनुसार, मो. सरफराज 28 फरवरी 2025 को फारबिसगंज बाजार समिति स्थित दो किराना व्यवसायियों के यहां डकैती की घटना में मुख्य भूमिका में था। वह फारबिसगंज के एक व्यवसायी के यहां काम करता था और उसी दौरान उसने दोनों किराना दुकानदारों के कैश ट्रांजेक्शन पर लगातार नजर रखते हुए पूरी योजना बनाई। मौका पाकर उसने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर इस संगठित डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि इस डकैती कांड के तुरंत बाद फारबिसगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को दो देशी पिस्टल और 11 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त रानीगंज, सिमराहा और नरपतगंज थाना क्षेत्र से भी घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस द्वारा अब तक इस कांड में संलिप्त कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी दिन एक अन्य बड़ी सफलता में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अररिया जिला के ही टॉप-10 अपराधियों में शामिल आशीष पासवान (पिता – प्रमोद पासवान, निवासी – इदगाह नवटोलिया, वार्ड संख्या-12, ढोलबज्जा, थाना – फारबिसगंज) को कॉलेज चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पर रंगदाहा मुसहरी के पास हथियार के बल पर एक व्यक्ति से लूट की कोशिश का आरोप था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उस घटना में भी एक अन्य अपराधी को अवैध देशी पिस्टल व गोली के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
गौरतलब है कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य थानों में भी कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। अररिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में अहम सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है।























