नजरिया न्यूज़ अररिया। विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में अररिया जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के नामांकन हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन दिनांक 24 मई 2025 से 04 जून 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया का आयोजन अररिया कॉलेज स्टेडियम में किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा। उनके प्रदर्शन के आधार पर मानक के अनुरूप अंक प्रदान किए गए। इसके आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया के लिए मेधा सूची तैयार की जा रही है, जिस पर कार्य एक उच्च स्तरीय समिति के द्वारा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की सिफारिश अथवा पैसे के लेन-देन का इसमें कोई स्थान नहीं है। इसी संदर्भ में जिला पदाधिकारी अररिया ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी दलाल या असामाजिक तत्व से दूर रहें और ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपना भविष्य खराब न करें।
प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से नामांकन प्रक्रिया को प्रभावित करने या पैसे के बदले चयन की बात करता है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला पदाधिकारी के कार्यालय में आकर अथवा मोबाइल नंबर 8340721879 पर दी जा सकती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार और आरामगृह की भी व्यवस्था थी। उम्मीदवारों और उनके परिजनों ने जिला प्रशासन की इस पारदर्शी और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की।
अररिया में इस प्रकार की भर्ती प्रक्रिया पहली बार इतनी सुव्यवस्थित और तकनीकी मानकों पर आधारित देखी गई है। इससे युवाओं में सरकारी सेवा के प्रति विश्वास और उम्मीद दोनों जगी है। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चयन की दिशा में किया गया यह प्रयास निश्चित ही अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।