- भारतीय जनता पार्टी अररिया द्वारा संकल्प से सिद्धि विषय पर विस्तृत योजना, जिलेभर में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
अररिया, नजरिया न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “विकसित भारत का अमृतकाल – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” विषय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अररिया में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई और जिलेभर में आयोजित होने वाले आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। 
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने की, वहीं प्रदेश की ओर से विशेष रूप से सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, राजेंद्र यादव, आकाश राज, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, किरण कुमारी, उमेश मेहता, जिला मंत्री कनकलता झा, नीरज कुमार, चंद्रकला राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यक्रम संयोजक हरेंद्र सिंह और सह-संयोजक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि 7, 8 और 9 जून को प्रत्येक मंडल में कार्यशाला आयोजित की जाएगी, वहीं 12, 13 और 14 जून को प्रत्येक पंचायत में चौपाल कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में विशेष योग शिविरों के आयोजन की योजना बनाई गई है।
23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही 25 जून को कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर भी तैयारियाँ की जा रही हैं।
बैठक में बूथ समिति सत्यापन अभियान को गंभीरता से लेते हुए उसे तेज़ी से पूरा करने पर बल दिया गया और संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
कार्यशाला के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अररिया सहित कोसी-सीमांचल क्षेत्र के सात जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। इस बैठक की विस्तृत रूपरेखा अभी नहीं आई है, लेकिन जैसे ही निर्देश प्राप्त होंगे, कार्यकर्ता उसी अनुसार तैयारी में जुट जाएंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है, बल्कि संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत करना भी है। संकल्प से सिद्धि की यह कार्यशाला भाजपा के लिए मिशन मोड में काम करने का संकेत दे रही है।























