नजरिया न्यूज, अररिया। आगामी बकरीद पर्व को लेकर अररिया जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अररिया नगर थाना में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अररिया एसडीएम, एसडीपीओ, एएसपी रामपुकार सिंह सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों, नगर परिषद प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। 
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, इसे सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर मनाएं। प्रशासन की ओर से साफ कहा गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि पर्व के दौरान जिले भर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, “असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोई भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष निगरानी टीम बनाई गई है जो चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगी।”
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी और जरूरत पड़ने पर फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। साथ ही, त्योहार के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट प्लान तैयार किया जाएगा ताकि जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
एसडीएम और एसडीपीओ ने सभी समुदायों से अपील की कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्रों में अफवाहों पर ध्यान न दें।
बैठक में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे अपने स्तर पर समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखेंगे और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देंगे।
इस दौरान महिला प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए कि महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध किए जाएं ताकि महिलाएं भी निश्चिंत होकर पर्व मना सकें।
प्रशासन ने नागरिकों से ये दो बातें विशेष रूप से अपील की:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर ध्यान न दें और तत्काल पुलिस को सूचित करें।
त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की गतिविधि जो सामाजिक तनाव उत्पन्न करे, उससे बचें।
बकरीद के अवसर पर सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रशासन ने भी यह भरोसा दिलाया कि लोगों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और प्रशासन एवं समाज के लोगों के बीच बेहतर समन्वय की मिसाल पेश की।























