- शक्ति प्रदर्शन में उतरी आम आदमी पार्टी, रोड शो से किया चुनावी बिगुल
- बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई का ऐलान
नजरिया न्यूज, अररिया। मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) की जिला इकाई ने जोरदार रोड शो कर शहर की सड़कों पर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। ‘केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा’ के तीसरे चरण के अंतिम दिन इस पदयात्रा की शुरुआत स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता झंडे, पोस्टर और नारे के साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुज़रे।
इस यात्रा का नेतृत्व आप के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, महासचिव केशव किशोर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण, प्रदेश पर्यवेक्षक राहुल राज और दीपक कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुमार बहरदार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने किया।
“दिल्ली-पंजाब मॉडल अपनाओ, बिहार को बचाओ”
प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की मौजूदा नीतीश-भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर हैं। उन्होंने सीमांचल में लगातार हो रहे पलायन और उद्योगों के अभाव को सरकार की विफलता बताया।
“केजरीवाल सरकार को षड्यंत्र से हटाया गया”
राकेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार को षड्यंत्र के तहत अपदस्थ किया गया। मतदाता सूची से नाम काटकर चुनाव में हार सुनिश्चित की गई। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इसका जवाब देगी और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिलाएगी।
“बिहार सरकार नहीं, कुछ अफसर चला रहे हैं राज्य”
प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। 5-6 अफसर राज्य चला रहे हैं और मुख्यमंत्री का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि चारों ओर अव्यवस्था और घूसखोरी फैली हुई है। अब समय आ गया है कि बिहार की जनता एक नए विकल्प को चुने।
कैंडल मार्च में दुष्कर्म और हत्या का विरोध
शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में 10 वर्षीय महादलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च शांति पूर्ण रूप से हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर राकेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की।
प्रमुख चेहरे रहे मौजूद
इस पदयात्रा और विरोध प्रदर्शन में ओ.पी. तिवारी, मनोज यादव, चंदन, सन्नी कुमार, लखनलाल मंडल, मो. वसी, महिला सचिव बबीता, नासीर अंसारी, गिरानंद यादव, मोहन प्रसाद, दिनेश कुमार आर्य, अतीक, मो. हैदर, मो. बेचन, राकेश बंसल आदि उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी की यह पदयात्रा और कैंडल मार्च न केवल संगठन की एकता और शक्ति का परिचायक रही, बल्कि यह भी संकेत दे गई कि पार्टी बिहार की राजनीति में नई चुनौती के रूप में खुद को स्थापित करने की दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है।























