नजरिया न्यूज़ अररिया। शहर में पुलिस लिखी गाड़ी से माल ढुलाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यातायात पुलिस ने शक के आधार पर एक लाल रंग की हुंडई i10 कार (नंबर HR 26 AT 7455) को बस स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे शाम करीब 8 बजे रोका। कार अररिया आरएस रानीगंज रोड से पूर्णिया की ओर जा रही थी।
