नजरिया न्यूज़ खैरूगंज/अररिया | प्राथमिक विद्यालय खैरूगंज, बनगामा, प्रखंड अररिया में यूथ एवं ईको क्लब के तत्वावधान में 29 मई को विविध खेलकूद, गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच पारिस्थितिकी तंत्र की समझ को बढ़ाना तथा जीवों और उनके पर्यावरण के बीच के संबंध को उजागर करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें बच्चों ने नृत्य, नाटक एवं गीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। प्रधानाध्यापिका सुमित्रा पासवान के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम — मो० गुलाम हसन, बीबी इसमत जहाँ, गुंजा कुमारी सिंह, तान्या और रुबी यासमीन (तालीमी मरकज) ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बच्चों में वाजिदा, कैसर, अतूफा, रिहीना, नाजमीन, अलशिफा, आईना, आफरीन, साईमा, दरकशा, सीमा, अब्दुल बारीक, सोहिमुद्दीन, रवि कुमार एवं साएमा जैसे छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न की। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता दोहराई।