नजरिया न्यूज पूर्णिया। सुबीर सिन्हा।
भट्टाबाजार टी०ओ०पी० प्रभारी को मिली गुप्त सूचना ने एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दालकोला की ओर से पूर्णिया आ रही जय जगदम्बे नामक बस (रजिस्ट्रेशन नंबर BR43PA-9425) में कुछ लोग यात्री बनकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। इस गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं और पूरा कार्य बस स्टाफ की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा था।
गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने तत्परता दिखाते हुए पूर्णिया बस स्टैंड पर जाल बिछाया और लाईन बाजार की ओर से आ रही उक्त बस को रोककर उसकी सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस के अंदर छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांडों की कुल 258.80 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस की इस कार्रवाई में दो महिलाओं समेत कुल सात शराब तस्कर मौके से गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में यह सामने आया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त थे और जय जगदम्बे बस का इस्तेमाल पहले भी कई बार इस कार्य के लिए कर चुके थे। शराब की खेप पूर्णिया में खपाने की योजना थी, जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया।
इस सफल छापेमारी में भट्टाबाजार टी०ओ०पी० और सहायक खजांची थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने न केवल सतर्कता से सूचना पर कार्रवाई की, बल्कि तस्करी के इस नेटवर्क को जड़ से पकड़ने में भी अहम योगदान दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और कहा है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और बस स्टाफ की भूमिका की भी विधिवत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से पूर्णिया जिला में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।























