नजरिया न्यूज पूर्णिया। जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुदीन चौक टी०ओ०पी० पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेलौरी बाईपास स्थित KIA शोरूम के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक TOYOTA ETIO कार (नंबर BR01BH9516) से 102 ग्राम स्मैक बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 मई को सुदीन चौक टी०ओ०पी० प्रभारी को सूचना मिली कि नेवालाल चौक, बसंत बिहार थाना मरंगा निवासी राहुल कुमार झा एक कार के माध्यम से स्मैक की खेप ला रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम ने तत्काल बेलौरी बाईपास पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पूर्णिया के जीरोमाइल की ओर से आ रही एक सफेद रंग की TOYOTA ETIO कार को रोका गया। कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
राहुल कुमार झा (25 वर्ष), पिता – राजेन्द्र झा, नेवालाल चौक, बसंत बिहार, थाना मरंगा।
प्रदीप कुमार (23 वर्ष), पिता – उदय राय, शिवनगर पावर ग्रिड, वार्ड नं० 10, थाना मरंगा।
सूरज कुमार (23 वर्ष), पिता – स्व. रामचन्द्र कामती, नेवालाल चौक शिवनगर, वार्ड नं० 10, थाना मरंगा।
तीनों की बारी-बारी से तलाशी लेने पर राहुल कुमार झा के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। साथ ही उनके पास से 4 मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त TOYOTA कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य संभावित तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। यह सफलता पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता का नतीजा है।
इस पूरी कार्रवाई में सुदीन चौक टी०ओ०पी० के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक कुमार पंकज के नेतृत्व में परि०पु०अ०नि० राजकुमार, स०अ०नि० मनीष कुमार और स०अ०नि० उपेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
बिहार पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे के विरुद्ध एक सख्त संदेश मानी जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशा तस्करी जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।























