बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में अररिया जिला की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सिवान को 7 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी है।
यह मुकाबला पटना स्थित मोईनुल हक स्टेडियम में खेला गया, जहां सिवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन अररिया के गेंदबाजों ने सटीक और आक्रामक गेंदबाजी करते हुए सिवान की टीम को टिकने का मौका नहीं दिया। पूरी टीम महज 31.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई।
अररिया की ओर से गेंदबाज आर्यन ने 3 विकेट लेकर शुरुआती झटके दिए। वहीं अक्षय विश्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 5 मेडन डालते हुए मात्र 11 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाजों में अमन राज, शिवम और आदर्श ने भी सटीक गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया और सिवान की पारी को कम स्कोर पर समेटने में योगदान दिया।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने आत्मविश्वास और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की। अमन राज ने नाबाद 34 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी, जबकि कृष ने 23, शिवम ने 22, आदर्श ने 10 और अक्षय विश्वास ने नाबाद 11 रन बनाए। इस तरह टीम ने शानदार अंदाज़ में पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
अररिया की इस ऐतिहासिक जीत पर जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने टीम को बधाइयाँ दीं। बधाई देने वालों में ओम प्रकाश जायसवाल, प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), चांद आजमी, सुनील कुमार, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, सत्येन शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडीय, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम. ए. मोजिब, रविशंकर दास, जय प्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र यादव और तनवीर आलम शामिल रहे।
टीम मैनेजर मनीष कुमार मन्नू और कोचिंग स्टाफ को भी इस शानदार उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सराहा गया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अक्षय विश्वास को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख तय किया।
अब सबकी निगाहें सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ अररिया की टीम अपने जज्बे और जुनून के साथ मैदान में उतरेगी।























