पूर्णियां के मेडिकल हब लाइन बाजार में ट्रैफिक पुलिस जब चालान काटने लगी तो अचानक लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा।
स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर मनमानी और अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए बवाल मचाया। इस दौरान पुलिस के साथ वाहन चालकों की नोंक-झोंक भी हुई। दवा दुकानदार ने कहा कि ट्रैफिक पोस्ट अवैध उगाही का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस मेडिकल दुकानदार को ही टारगेट कर रही है।
दुकानदार ने बताया कि कभी हेलमेट तो कभी गाड़ी आगे बढ़ा देने के नाम पर चालान काटकर परेशान किया जाता है। सीधे तौर पर ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर दिन वसूली की जाती इनके जेब को सर्च किया जाय तो सच्चाई सामने आ जाएगी। मेडिकल शाप संचालक
विमलेश यादव ने कहा कि सभी वसूली में लगे रहते हैं लिहाजा ट्रैफिक पोस्ट के बाद भी सिक्स लेन सड़क पर सैकड़ों वाहन लगा रहता है और जाम की समस्या बनी रहती है। वाहन चालक ने कहा कि नियम सबके लिए एक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीज के वाहन को रोक कर जबरन फाइन काटा गया।
इस दौरान जब ऐसा करने से मना किया तो ट्रैफिक प्रभारी राजकुमार रंजन ने गाली गलौज भी किया गया। इस संबंध में यातायात निरीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चालान काटा गया ताकि लोग हेलमेट का इस्तेमाल करें। अवैध उगाही के सवाल पर कहा कि लोग मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























