पूर्णियां जिले के केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग चूनापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मोहम्मद नजीम ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे मेरे जमीन पर मोहम्मद शमसाद सहित अन्य लोग जमीन हड़पने की नीयत से पहुंचे। लाठी और तेज धारदार हथियार लेकर आया और मक्का हटाने लगा। ऐसा करने से मना किया तो अभद्र गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।
मो० शमसाद ने लोहे के राॅड से शोएब के सर पर हमला कर दिया। मारपीट होता देख बीच बचाव करने आई रईसा खातून को भी मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में के नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के मोहम्मद शमसाद का कहना है कि अपने जमीन पर बांस का टाट लगा रहे थे। इसी बीच पड़ोसी मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद सुबेर, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद सोजिब, मोहम्मद नजीम ने पहुंचकर लाठी, डंडा, दबिया, भाला के साथ जमीन पर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
के नगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट को लेकर आवेदन दिया गया है।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























