नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था.
इसका उदघाटन विधिवत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूँजन पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वास्थ्य विभाग अररिया के मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार व पीएचसी अररिया की मेडिकल टीम और कैंसर स्क्रीनिंग टीम उपलब्ध दिखे.
जानकारी देते हुए अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बतलाया कि सिविल सर्जन अररिया के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रागण में ससमय भेजा गया था.
बतलाया गया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सदर अस्पताल के साथ-साथ बुनियाद केन्द्र की भी हिस्सेदारी रही. जहां सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर करने आये आमजन इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भी अपने स्वस्थ्य का जांच करवा कर आवश्यक दवाइयां प्राप्त की.
डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने बतलाया कि यह इस तरह का पहला आयोजन है जहां लोग विवादों के साथ-साथ लोग अपने स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं से भी निजात पाये है. इससे न्यायार्थियों मे खुशी की लहर देखी गई है.























