नजरिया न्यूज पूर्णिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सीमांचल इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार के बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खासकर नेपाल और बांग्लादेश से सटे इलाकों में घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णियां समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम हेलिकॉप्टर से पहुंचे और अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, लेशी सिंह, एयरफोर्स और एसएसबी के अधिकारी समेत चार जिलों के डीएम-एसपी मौजूद थे।
बैठक में सीमाई क्षेत्रों में चौकसी, आतंकी घुसपैठ की रोकथाम और आपातकालीन स्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई। पूर्णियां समाहरणालय के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अफसरों को सतर्कता बरतने और हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं।























