नजरिया न्यूज़ अररिया, 8 मई — पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना के जबरदस्त हमले और ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में बुधवार शाम 4:30 बजे अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों और सदस्यों द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों ने एक स्वर में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस मौके पर सभी ने भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान को सलाम किया और आतंक के खिलाफ किए गए निर्णायक प्रहार की सराहना की।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया है, वह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है, और ऑपरेशन सिंदूर ने ये दिखा दिया है कि हम हर मोर्चे पर सक्षम हैं।”
बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा, “हम सभी खिलाड़ियों को देश के लिए समर्पण भाव से हमेशा तैयार रहना चाहिए। सेना हमारे लिए प्रेरणा है, और आज का आयोजन उसी भावना का प्रतीक है।”
इस अवसर पर वरीय सदस्य सत्येन सरण सहित कई अन्य सदस्य जैसे तनवीर आलम, सरवन कुमार, उज्जवल कुमार, अमन यादव, अक्षय कुमार, शुभम कुमार, अंकीत, रौशन, अकबर, दिव्यांशु आदि मौजूद रहे। सभी ने एक साथ मिलकर सेना के सम्मान में खिलाड़ियों ने अपने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति गीतों के साथ जोश और गर्व का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सेना को सम्मान देना था, बल्कि युवाओं में देशप्रेम की भावना को और प्रबल करना भी था।
अररिया जिला क्रिकेट संघ के इस पहल की सराहना पूरे जिले में की जा रही है। यह आयोजन यह दर्शाता है कि देश का युवा वर्ग भी राष्ट्र की सेवा और सम्मान के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
सेना की इस बड़ी जीत के बाद पूरे देश की तरह अररिया ने भी अपने तरीके से वीर जवानों को सलामी दी और यह संकल्प लिया कि जरूरत पड़ने पर हर भारतवासी देश के लिए तन, मन और धन से समर्पित रहेगा।