नजरिया न्यूज सिकटी। रंजन राज। एसएसबी व सिकटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1150 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में सिकटी थाना अध्यक्ष आदित्य किरण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं
सूचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर बॉर्डर पर नाका लगा दिया गया इसी दौरान लाठी में शराब की बोड़ी बांधकर पिलर संख्या 155 के समीप से तीन संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था जब उनकी नजर पुलिस व एसएसबी पर पड़ी तो भागने लगे उन्हें खदैर कर पकड़ लिया गया और बोड़ी कि तलाशी ली गई तो 1150 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ शराब को जप्त करते हुए तीनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मोहम्मद सफीक आलम, मोहम्मद मंजर आलम, जो कुछहा का रहने वाला हें वहीं तीसरे की पहचान टेढ़ागाछ निवासी रंजीत शाह के रूप में हुई है थाना अध्यक्ष आदित्य किरण ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया है इस कार्रवाई में कुछहा एसएसबी कैंप के जवान सहित सिकटी पुलिस बल शामिल थे।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























