नजरिया न्यूज पूर्णियाँ, 05 मई 2025। मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को थाना मरंगा के पुलिस पदाधिकारियों को आसूचना संकलन के क्रम में जानकारी मिली कि ग्राम सतकोदरिया स्थित बबलू मल्लिक के घर के पास एक ट्रैक्टर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ सतकोदरिया गांव पहुंचकर संदिग्ध स्थल की घेराबंदी की। पुलिस की उपस्थिति देखकर मौके पर मौजूद दो से तीन व्यक्ति ट्रैक्टर के पास से भागने लगे, जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बबलू मल्लिक, पिता स्वर्गीय मौली मल्लिक, निवासी सतकोदरिया, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया। मौके पर ही ट्रैक्टर और अभियुक्त की तलाशी ली गई, जिसमें ट्रैक्टर पर लदी सिमेंट की बोरियों के भीतर छिपाकर रखी गई कुल 177 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके अतिरिक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे अवैध गतिविधियों में उपयोग किया जा रहा था।
पुलिस ने बरामद शराब, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए मुख्य अभियुक्त बबलू मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की सक्रियता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।
स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है और क्षेत्र में शराब तस्करी जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण के प्रयासों को आवश्यक और सकारात्मक बताया है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।























