नजरिया न्यूज़ अररिया। 6 मई 2025 – गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर 7 मई को अररिया जिले में शाम 7:00 बजे से 7:10 बजे तक सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत संपूर्ण ब्लैक आउट किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों और प्रशासन की तैयारियों का परीक्षण करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह केवल एक अभ्यास है और इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें, जिससे भविष्य में किसी भी संभावित आपदा का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।
कैसा होगा ब्लैक आउट:
मॉक ड्रिल के दौरान शाम 7:00 बजे सायरन बजेगा। इसके बाद पूरे जिले में 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की लाइटें स्वेच्छा से बंद रखी जाएंगी। मोबाइल टॉर्च, इन्वर्टर, स्क्रीन लाइट, और सोलर लाइट जैसे वैकल्पिक प्रकाश स्रोतों को भी इस दौरान बंद रखने को कहा गया है। प्रशासन ने नागरिकों को पहले से तैयार रहने और निर्धारित समय पर बिजली के सभी स्रोत बंद रखने की अपील की है।
वाहनों पर भी रोक:
इस दौरान सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों को तत्काल रुकने और अपने वाहनों की लाइटें बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि आपात स्थिति में अंधेरे में कार्य करने की वास्तविक चुनौती का अनुभव किया जा सके।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह केवल एक मॉक ड्रिल है और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने जनता से अनुशासन और सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया है। प्रेस वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी और जिले के प्रमुख प्रेस प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्य बिंदु – मॉक ड्रिल की जानकारी:
-
तारीख और समय: 7 मई 2025, शाम 7:00 से 7:10 बजे तक।
-
सायरन अलर्ट: शाम 7:00 बजे बजेगा सायरन, इसके बाद शुरू होगा ब्लैक आउट।
-
बिजली बंद: पूरे जिले में 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
-
रोशनी निषेध: मोबाइल टॉर्च, इन्वर्टर, वाहन की लाइट आदि बंद रखने की अपील।
-
जनता से सहयोग की अपील: यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया सहयोग करें।























