नजरिया न्यूज सिकटी। रंजन राज। सिकटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की दोपहर सिकटी थाना क्षेत्र के सैदाबाद कॉलोनी से 180 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया सिकटी थाना अध्यक्ष आदित्य किरण ने बताया कि जवानों के साथ गस्ती के लिए निकले थे तभी सूचना मिली कि सैदाबाद कॉलोनी गांव निवासी परशुराम पासवान नेपाल से शराब लाकर घर में शराब पिलाने व बेचने का काम करता है
सूचना के आधार पर जब परशुराम पासवान के दरवाजे पर पहुंचा तो पुलिस जीप को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा तब पुलिस बल ने भाग रहे व्यक्ति को खदैर कर पकड़ा पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सैदाबाद कॉलोनी निवासी परशुराम पासवान बताया घर की तलाशी लेने पर घर में रखे एक बोड़ी से 180 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया जो प्रत्येक बोतल 300ml का था जिसका जप्ती सूची बनाकर सिकटी थाना पर लाया गया और शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया गया।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























