यातायात थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
नजरिया न्यूज पूर्णिया। दिनांक 03.05.2025 को यातायात थाना के सामने वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे तत्काल पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम मो० साहिल नवाज (उम्र 23 वर्ष), पिता मो० साहिद आलम, निवासी हाथीबंदा, वार्ड नं० 2, थाना बायसी, जिला पूर्णिया बताया। जब उससे मोटरसाइकिल से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में मोटरसाइकिल के चोरी की होने की पुष्टि हुई।
मौके पर ही मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए मो० साहिल नवाज को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर एक अन्य आरोपी हेलाल अशरफ (उम्र 26 वर्ष), पिता अबू सईद, निवासी मोबैया, थाना बायसी, जिला पूर्णिया को भी गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में के०हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तारी विवरणः
मो० साहिल नवाज, उम्र 23 वर्ष
हेलाल अशरफ, उम्र 26 वर्ष
बरामदगीः
चोरी की मोटरसाइकिल – 01
छापामारी दलः
स०अ०नि० मोती पासवान, यातायात थाना
गृह रक्षक शशि प्रसाद यादव (9810), यातायात थाना
गृह रक्षक दिनेश प्रसाद पाल (8918), यातायात थाना























