- परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, सड़क जाम कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
नजरिया न्यूज (संवाददाता मंटू राय) नरपतगंज/अररिया।
अररिया ज़िले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत वार्ड नंबर 14 में ज़मीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद इमासीन (उम्र 40 वर्ष, पिता स्व. अजाउद्दीन) की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 30 मार्च 2025 को घटित हुई थी, जब ज़मीन के मसले पर दो पक्षों में विवाद बढ़कर हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इसमें इमासीन को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें नेपाल के बिराटनगर स्थित एक निजी न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग 30 दिनों तक चले इलाज के बाद शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई।
मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शनिवार सुबह 8 बजे के करीब ग्रामीणों ने नहर चौक के पास टायर जलाकर और बांस-बल्ला लगाकर शव को सड़क पर रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि घूरना थाना की पुलिस शुरू से ही लापरवाह रही और आरोपियों को बचाने का प्रयास करती रही, जिससे इमासीन की जान गई।
प्रदर्शन के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अररिया एसपी अंजनी कुमार को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अररिया मुख्यालय डीएसपी मोहम्मद फखरे आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजवाया और जाम हटवाया। 
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थानाध्यक्ष को तुरंत हटाने की मांग की। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम समाप्त किया गया।























