अररिया, 03 मई 2025। जिला अररिया में आज बाल श्रमिक उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध तथा विनियमन हेतु जिला टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बाल श्रम पर प्रभावी नियंत्रण, इसके उन्मूलन और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना था।
बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अमित कुमार ने विगत वर्षों में जिले में बाल श्रम से मुक्त किए गए बच्चों की संख्या, उनके पुनर्वास की प्रक्रिया और इससे जुड़े आंकड़ों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं जिससे बाल श्रम के मामलों में कमी आई है, लेकिन अब भी पंचायत स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बाल श्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक इस समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो सकता।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अररिया सदर श्री अमर ज्योति, रानीगंज से श्री राजेश कुमार, जोकिहाट से श्री अमित कुमार कश्यम, रानीगंज से श्री सौरभ प्रभाकर, कुर्साकांटा से श्री राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए और बाल श्रम के खिलाफ अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने तथा उन्हें सुरक्षित भविष्य प्रदान करने हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे।























