नजरिया न्यूज़ अररिया। जिला प्रेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन डॉ. शकील सैफी का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री व पूर्व सांसद श्रीमती जयाप्रदा भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
डॉ. सैफी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में पत्रकारिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है।” उन्होंने पत्रकारों के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
डॉ. शकील सैफी, जो विश्व स्तर पर शांति, सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, ने वर्ल्ड पीस हार्मनी के माध्यम से कई देशों में शांति मिशनों का संचालन किया है। उनका संगठन धर्म, जाति और सीमाओं से ऊपर उठकर मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने में संलग्न है।
भारत ही नहीं, विदेशों में भी उन्होंने सामाजिक एकता को मज़बूती देने के लिए अनेक पहलों का नेतृत्व किया है। साथ ही, उन्होंने युवाओं को शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे लाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सैफी को रजत मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जयाप्रदा ने भी डॉ. सैफी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि, “ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं।”