नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पंचायत लेखापाल विकास कुमार (पिता – सुरेंद्र चौधरी, निवासी – जोगबनी, खजुरबाड़ी) ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे प्रखंड के कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ने पंचायत सरकार भवन के बाहर विकास कुमार की मोटरसाइकिल खड़ी देखी। काफी देर तक विकास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। शक होने पर कार्यालय परिसर में खोजबीन की गई, जहां विकास का शव फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने के बाद शव को फंदे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें।
हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन मृतक मरने से पहले उन्होंने अपने मोबाइल पर एक स्टेटस लगाया था जिसमें लिखा था
भगवान से एक ही गुजारिश है मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना,
इधर मृतक की मां ने बताया कि विकास कुमार की शादी समस्तीपुर में तय हुई थी और वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव (डिप्रेशन) में चल रहा था।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।























