- व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 मई को होनी है राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर
अररिया, संवाददाता।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूँजन पांडेय के दिशा निर्देश पर अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ समीक्षात्मक बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व उसके तैयारियों पर चर्चा किये.
बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की। उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए भेजे गये नोटिस के तामिला व चिन्हित सुल्हानिये वादों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलकर चर्चा किये। राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में होना है।
इस बैठक में सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसडीजेएम पार्थ, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, जेएम क्रमशः उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, आशीष आनंद, प्रणव कुमार, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास उपस्थित दिखे।























