नजरिया न्यूज, भवानीपुर
संतोष कुमार /पूर्णिया ।
भवानीपुर प्रखंड के बसंतपुर चिंतामणि पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के महादलित टोला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए एक दिवसीय विशेष सिविल का आयोजन किया गया। इस सिविर का उद्देश्य छूटे हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उनका नामांकन सुनिश्चित करना है।सिविर का शुभारंभ प्रखंड कृषि नोडल पदाधिकारी नितीश भारद्वाज ने किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी लाभुक वंचित न रहे, इसलिए इस प्रकार के विशेष सिविरों का आयोजन किया गया है।
सिविर में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र अनुदान, जनधन योजना, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि से संबंधित आवेदन शामिल थे।
प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि इस सिविर में उपस्थित रहे। उन्होंने लाभुकों के दस्तावेजों की जांच की और उन्हें सही प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही, ऑन-स्पॉट कुछ लाभुकों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
कृषि नोडल पदाधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि वंचित तबकों को उनका हक मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वयं आगे आएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।























