नजरिया न्यूज़ अररिया/पटना डेस्क। भा.प्र.से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत किये जा रहे कार्य एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निदेशानुसार सभी राजनैतिक दलों को निर्वाचन विभाग/कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया कि अर्हता तिथि 01.04.2025 के आधार पर पूरक निर्वाचक सूची निर्वाचन विभागीय पोर्टल पर अद्यतन है तथा आज की तिथि में जिले में कुल 2070739 मतदाता है जिसमें पुरुष 1073753, महिला 996890 तथा अन्य 96 मतदाता पंजीकृत है।
बताया गया कि वर्तमान में जिले में कुल 2028 मतदान केंद्र अधिसूचित है। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर मतदान केंद्र के गठन एवं मतदान केंद्रों में वृद्धि की संभावना है जिसके आधार पर जिले में ईवीएम आवंटित की गई है।
यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों सहित राजनैतिक दलों के बी०एल०ए०-1 को भी IIIDEM दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मतदान प्रतिशत में सुधार एवं PwD मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में जिला स्तर पर आवश्यक तैयारी की जा रही है। स्वीप के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि मतदान प्रतिशत में सुधार हो सके, साथ ही DMCAE का गठन कर PwD मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन कर सभी सुविधाएं सम्मिलित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर आवश्यक सुझाव एवं जानकारी दी जाती रही है जिससे सभी अवगत है।
बैठक में निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी श्री अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।























