नजरिया न्यूज पूर्णिया/पटना डेस्क।
बियाडा ओपी प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्मैक तस्करी में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आशीष कुमार और अंकित सहनी नामक दोनों आरोपी हरदा बाजार, थाना मरंगा, जिला पूर्णिया के निवासी हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी के दौरान पुलिस टीम जब आशीष कुमार के घर पहुँची, तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में अंकित सहनी के पास से 4 ग्राम स्मैक एवं ₹650 नकद बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
आशीष कुमार (25 वर्ष), पिता – जयराम चौधरी, सा० हरदा बाजार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ
-
अंकित सहनी (23 वर्ष), पिता – शंकर सहनी, सा० हरदा बाजार, पंचायत भवन, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ
बरामद सामान:
-
स्मैक – 4 ग्राम
-
नकद – ₹650

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
-
पु०अ०नि० शिशुपाल कुमार (प्रभारी, बियाडा ओपी)
-
परि००५०अ०नि० राम कुमार
-
परि०पु०अ०नि० मो० रिजवानुल्लाह
-
सि/1037 आफताब आलम
-
सि/772 रविरंजन कुमार
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने तस्करी में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी दी है। उनकी गिरफ्तारी हेतु आगे की छापेमारी जारी है।























