नजरिया न्यूज अररिया/पटना डेस्क।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के अवर न्यायाधीश-सह-सचिव द्वारा पत्रांक-408, दिनांक-05.04.2025 के माध्यम से यह सूचित किया गया है कि दिनांक-10.05.2025 (द्वितीय शनिवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर, अररिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों से अधिक से अधिक सुलहनीय प्रकृति के मामलों की पहचान करें और संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर आवश्यक अभिलेखों सहित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
इन पदाधिकारियों में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (अररिया एवं फारबिसगंज), भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, कार्यपालक अभियंता (लोक स्वास्थ्य एवं विद्युत प्रमंडल), प्रभारी पदाधिकारी (जिला नीलाम पत्र प्रशाखा), श्रम अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अग्रणी बैंक प्रबंधक (भारतीय स्टेट बैंक) एवं सभी अंचल अधिकारी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया है कि चिन्हित वादों की प्रथम सूची दिनांक-19.04.2025 तक तथा अंतिम सूची दिनांक-03.05.2025 तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया को उपलब्ध कराई जाए, ताकि समयबद्ध रूप से मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।























