अमौर/पूर्णियाँ/पटना डेस्क।
अमौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्तों को धर दबोचा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान की गई, जिसमें अमौर थाना पुलिस की तत्परता और साहसिकता की सराहना की जा रही है।
गुप्त सूचना ने खोला बड़ा राज
दिनांक 15.04.2025 को अमौर थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी को गश्ती के क्रम में एक महत्वपूर्ण गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार, पिपड़ा गांव निवासी नीरज कुमार और धूरपैली गांव के निवासी भूदेव विश्वास, मोनू विश्वास एवं प्रहलाद विश्वास अपने-अपने घरों में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल छापेमारी की योजना बनाई गई।
पहला छापा पिपड़ा गांव में, नीरज कुमार गिरफ्तार
पुलिस दल ने सबसे पहले पिपड़ा गांव में नीरज कुमार, पिता राजेश विश्वास के घर छापा मारा। विधिवत तरीके से की गई इस कार्रवाई में पुलिस को वहां से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए नीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अन्य ठिकानों पर भी सफलता मिलने की संभावना बढ़ गई।
धूरपैली में चला पुलिस का डंडा, दो और गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस दल ने धूरपैली गांव में भूदेव विश्वास, पिता स्व० रामलाल विश्वास और मोनू विश्वास, पिता भूदेव विश्वास के घर पर छापेमारी की। इस बार पुलिस के हाथ दो चोरी की मोटरसाइकिलें लगीं। मौके से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग की जड़ें और गहरी होती नजर आईं।
चौथा अभियुक्त भी पकड़ा गया, कुल चार बाइक बरामद
पुलिस दल ने अंतिम छापेमारी प्रहलाद विश्वास, पिता स्व० रामलाल विश्वास के घर पर की। यहां भी सफलता हाथ लगी और एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। प्रहलाद विश्वास को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं और चारों अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
अभियुक्तों की पहचान
-
नीरज कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता राजेश विश्वास, सा० पिपड़ा, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ।
-
भूदेव विश्वास, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व० रामलाल विश्वास, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ।
-
मोनू विश्वास, उम्र 23 वर्ष, पिता भूदेव विश्वास, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ।
-
प्रहलाद विश्वास, उम्र 38 वर्ष (अनुमानित), पिता स्व० रामलाल विश्वास, सा० धूरपैली, थाना अमौर, जिला पूर्णियाँ।
बरामदगी का ब्यौरा
-
चोरी की मोटरसाइकिलें – कुल 4
-
एक मोटरसाइकिल नीरज कुमार के घर से
-
दो मोटरसाइकिलें भूदेव और मोनू विश्वास के घर से
-
एक मोटरसाइकिल प्रहलाद विश्वास के घर से
-
छापामारी दल की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। जिन अधिकारियों ने विशेष योगदान दिया, वे निम्नलिखित हैं:
-
पु०अ०नि० अनंत राम
-
स०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार सिंह
-
सिपाही 142 रामाशीष कुमार
-
सिपाही 137 राजू कुमार
-
महिला सिपाही 1156 पूजा कुमारी
इनकी सजगता और साहसिकता से ही यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।
कानूनी कार्रवाई जारी
चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अमौर थाना में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, बरामद मोटरसाइकिलों की पहचान कर उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
अमौर थाना की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। आम नागरिकों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।























