Post Views: 175
पूर्णियाँ/पटना डेस्क। सदर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला, रामबाग में एक जमीनी विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब विजय उराँव, पिता स्व. बौधा उराँव को जान से मारने की नीयत से शंकर उराँव ने गोली चला दी। यह घटना 13 अप्रैल 2025 को घटित हुई, जिसके बाद सदर थाना में कांड संख्या 188/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
सदर थाना पुलिस ने मानवीय, तकनीकी और वैज्ञानिक विधियों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त शंकर उराँव, उम्र 22 वर्ष, निवासी बीबीगंज, थाना सदर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई जारी है।
बरामदगी में शामिल हैं:
-
खोखा – 02
-
मोटरसाइकिल – 01
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
शंकर उराँव, उम्र 22 वर्ष, पिता – हरि उराँव, निवासी – बीबीगंज, थाना – सदर, जिला – पूर्णियाँ
छापेमारी दल में शामिल अधिकारीगण:
-
पु० अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष – अनुपम राज
-
परि० पु० अ०नि० – राहुल कुमार सिंह
-
स० अ०नि० – सजमुल हसन
-
सशस्त्र बल के जवान – सदर थाना
इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की त्वरित एवं प्रशंसनीय भूमिका सराहना योग्य रही।























