कसबा, पूर्णिया/पटना डेस्क | कसबा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें विदेशी शराब की भारी खेप के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर कसबा थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी एवं उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोती चौक पर घेराबंदी की। इसी दौरान अमौर की ओर से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर भागने लगी। लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कार को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम विक्रम गुप्ता (उम्र 22 वर्ष), पिता – लक्ष्मी गुप्ता, निवासी – चकई, थाना – जाकिहाट, जिला – अररिया बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें कुल 317.885 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और शराब ढोने में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया Vlog।
पुलिस ने आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है।
बरामदगी का ब्यौरा:
विदेशी शराब – 317.885 लीटर
मोबाइल – 01 नग
वाहन (कार) – 01 नग
गिरफ्तार आरोपी: विक्रम गुप्ता, उम्र – 22 वर्ष, पिता – लक्ष्मी गुप्ता, निवासी – चकई, थाना – जाकिहाट, जिला – अररिया
छापामारी दल में शामिल अधिकारी/कर्मी:
पु.नि. जितेन्द्र राणा (DLU पूर्णियाँ)
पु.अ.नि.-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी (कसबा थाना)
पु.अ.नि. पूजा गुप्ता (कसबा थाना)
पु.अ.नि. सौरभ कुमार (DIU पूर्णियाँ)
पु.अ.नि. दिव्य प्रकाश (DIU पूर्णियाँ)
सि./10 प्रशांत कुमार (DAU पूर्णियाँ)
सि./920 दीपक कुमार (DIU पूर्णियाँ)
सि./950 रघुवीर कुमार (DIU पूर्णियाँ)
सिं./382 अमनप्रीत कुमार (DAU पूर्णियाँ)
सि./361 श्रवण कुमार (DIU पूर्णियाँ)
चा.हव. कौशल कुमार (DIU पूर्णियाँ)
चा.सि./14 पप्पू कुमार (DIU पूर्णियाँ)
सि. सुनील कुमार (DIU पूर्णियाँ)
सि./807 मनीष कुमार (कसबा थाना)
सि./511 छोटू कुमार (कसबा थाना)
इस सफल कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की सतर्कता, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही।