के०हाट थाना अंतर्गत प्रातः गश्ती के दौरान पुलिस ने रंगभूमि मैदान के पास एक चार पहिया वाहन से 317.30 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। ग्रीन पार्क से लगभग 100 मीटर पहले सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध गाड़ी की तलाशी के दौरान एक युवक भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अमन कुमार सिंह (उम्र 27 वर्ष), पिता स्व० परमिन्द्र सिंह, निवासी भटसेनी, वार्ड नं० 04, थाना हिसुआ, जिला नवादा बताया। तलाशी के क्रम में गाड़ी से विदेशी शराब की 317.30 लीटर की बड़ी खेप, एक मोबाइल फोन, तथा चार पहिया वाहन जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी:
पु०अ०नि० लाला रजक (दिशास संकल्प हमारा)
बी०एस०ए०पी० सि०/22 रमेश कुमार
बी०एस०ए०पी० सि०/380 मो० सज्जाद (थाना के०हाट)
बरामदगी का ब्यौरा:
विदेशी शराब – 317.30 लीटर
मोबाइल – 01
चार पहिया वाहन – 01
के०हाट थाना पुलिस की तत्परता और सतर्कता की यह कार्रवाई अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।