नजरिया न्यूज़ अररिया/बिहार।
अररिया के रेणु गाँव में उस वक्त तस्वीर खास हो गयी जब रेणु के कहानियों की एक मात्र जीवंत पात्र और ठेस की नायिका मानो दीदी ने रेणु के बड़े बेटे पद्म पराग राय वेणु के लिए अपना आँचल फैलाकर बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉक्टर रामबचन राय के सामने फारबिसगंज विधानसभा के लिए टिकट मांग लिया. इस बात पर उपसभा पति ने भी मानो दीदी को वादा भी कर दिया. विधान सभा चुनाव में अभी वक्त है लेकिन बिहार में अभी से हीं चुनावी बयार बहने लगी है. ऐसे में 1972 का वह चुनाव याद आता है जब फणीश्वर नाथ रेणु ने फारबिसगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव में जातीय गोलबंदी और धनबल के सामने रेणु जी कांग्रेस के सरयू मिश्र से चुनाव हार जाते हैं और फिर रेणु ने तीसरी कसम के बाद चौथी कसम खायी कि वो अब कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस ऐतिहासिक चुनाव की कहानी इसलिए ताजा हो गयी क्योंकि आज बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉक्टर रामवचन राय खुद रेणु की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने रेणु गाँव पहुंचे थे.
यहाँ रेणु की कहानियों की एक मात्र जीवंत पात्र और ठेस कहानी की नायिका मानो दीदी ने उपसभापति के सामने अपना आंचल फैलाकर भतीजे पद्मपराग राय वेणु के लिए फारबिसगंज से टिकट मांग लिया. वहीं बिहार विधान परिषद के उप सभापति ने मानो दीदी को अश्वस्थ भी किया है.
बता दें कि फणीश्वर नाथ रेणु के बड़े बेटे पद्मपराग राय वेणु को बीजेपी ने फारबिसगंज विधानसभा से 2010 में टिकट देकर विधानसभा पहुंचाया था. लेकिन 2015 में उनका टिकट काटकर विद्यासागर उर्फ़ मंचन केसरी को दे दिया गया.
पद्मपराग राय वेणु अभी मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ विधिवत तरीके से जदयू से जुड़े हुए हैं. अब देखना होगा कि क्या रेणु के आँगन में फिर से एक बार कमल खिलता है या फिर चुनावी लहर में उप सभापति की कसम अधूरी रह जाती है।
सुपौल – पीपरा वासियों को मिली सौगात, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया पीपरा में रेल सेवा की शुरुआत, लोगों में खुशी।
पीपरा से पहली बार चली ट्रेन, वर्षों पुराना सपना हुआ साकार पीएम मोदी ने मधुबनी से ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी,...