वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 10अप्रैल।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहारा पंचायत (वार्ड नंबर-14) का पाँचगाछी गांव के ग्रामीण पिछले दो माह से डिम लाइट_
_लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं।ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग के जेई एवं अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
किशनगंज, टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुशहरा, वार्ड 14 के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी विभागीय जेई नहीं सुन रहे हैं -नजरिया न्यूज
विभागीय जेई की कार्य के प्रति उदासीनता से परेशान होकर उपभोक्ताओं ने कैमरे के सामने अपनी कठिनाई सुनाई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या जिला पदाधिकारी तक पहुंच जाएगी तो विभाग लो वोल्टेज से मुक्ति दिलाने की कार्रवाई करेगा।