- एक चोरी का बाइक बरामद
- कनकलता को पलासी थाना का प्रभार मिलते ही अपराधियों में मचा हड़कंप
नजरिया न्यूज, पलासी। एकबार फिर से पलासी में पदस्थापित पुअनि कनकलता को पलासी थानाध्यक्ष का प्रभार मिलते ही अपराधियों में हड़कंप मच गया गया है। थानाध्यक्ष का प्रभार मिलते ही कनकलता ने शराब कारोबारियों और बाइक चोरों पर कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार की रात्रि में पलासी के प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता ने दलबल के साथ छापेमारी कर अलग अलग मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में छापेमारी कर चोरी एक टीभीएस अपाची बाइक बरामद किया। साथ ही बाइक चोर तबरेज पिता बदरुज्जमा, सा०-डेहटी, वार्ड नं० 04, थाना पलासी को गिरफ्तार भी किया गया।
वहीं दूसरे मामले पलासी थानाक्षेत्र के गांव भट्टाबाड़ी, वार्ड संख्या 12 में छापेमारी कर 10 लीटर देशी चुल्हाई शराब बरामद किया साथ ही देशी शराब के कारोबारी झड़ीलाल ऋषि देव, पिता फुलाई ऋषिदेव को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं एक वारंटी सोनाई ऋषिदेव, पिता स्वर्गीय पुलकित ऋषिदेव, साकिन भट्टाबाड़ी, वार्ड संख्या 2 थाना पलासी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता के इस एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व में भी जब उन्हें प्रभार मिला था तब भी उन्होंने स्मैकरों, बाइक चोर और शराब तस्करों पर कार्रवाई की थी। तब पलासी के प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता को स्थायी थानाध्यक्ष बनाने की मांग भी उठी थी।























