अररिया, 04 अप्रैल 2025। दिनांक 01 अप्रैल 2025 को सदर अस्पताल, अररिया में एक लावारिस बालिका पाई गई थी। चिकित्सकीय देखभाल के उपरांत, दिनांक 04 अप्रैल 2025 को उक्त बालिका को विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अररिया में आवासित कराया गया।
छह दिन पूर्ण होने के उपरांत आज, संस्थान परिसर में बच्ची का पारंपरिक “छठी संस्कार” कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन अररिया डॉ० के० के० कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्री शंभू कुमार रजक, तथा बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री बबलू कुमार पाल समेत विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्ची को आशीर्वाद दिया एवं संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
ज्ञात हो कि विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अररिया से कानूनी प्रक्रिया के तहत इच्छुक दंपत्ति बच्चों को गोद ले सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है।
अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु, इच्छुक अभिभावक जिला बाल संरक्षण इकाई, अररिया से संपर्क कर सकते हैं।























