नजरिया न्यूज नरपतगंज/अररिया।
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगाछिया चौक स्थित एसबीआई एटीएम में रविवार सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने पूरी योजना और तैयारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। पहले उन्होंने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे कर दिया, फिर शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अंदर मौजूद कैमरों को भी स्प्रे कर निष्क्रिय किया और गैस कटर से एटीएम मशीन को काट डाला। 
चोरों ने एटीएम मशीन से लगभग 13 लाख रुपये की भारी रकम उड़ा ली। आश्चर्य की बात यह है कि घटना को हुए 24 घंटे बीत चुके हैं, फिर भी एसबीआई की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
घटना की सूचना मिलने पर फारबिसगंज के एसडीपीओ मुकेश साह और नरपतगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। एसडीपीओ ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर तफ्तीश कर रही है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
























