नजरिया न्यूज़ अररिया। विकास प्रकाश।
अररिया जिला के झमटा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में रविवार को अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। इस अगलगी में करीब 15 घर धू-धू कर जल गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा।
हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।
इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि फैसल जावेद समेत गांव के लोग भी दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में लगे हुए हैं। 
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, और पीड़ित परिवारों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।























