- पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मां काली को चुनरी व महादेव पर किया जलाभिषेक
- पशुपति पारस ने कहा नानू बाबा ऐसे साधक का दर्शन कर हो गए धन्य
नजरिया न्यूज अररिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चैती नवरात्र के मौके पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना किये। इस दौरान उन्होंने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर देश की सुख समृद्धि की कामना किये। वही मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को माला व चुनरी देकर आशीर्वाद दिये, उनके साथ दर्जनों राजनीतिक से जुड़े लोग मौजूद थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा का दर्शन कर जीवन धन हो गया। नानू बाबा जैसे साधक का दर्शन कर आज धन्य हो गये। मौका मिला तो फिर दर्शन व पूजा करने आयेंगे।वही हेमंत कुमार हीरा के द्वारा मां खड्गश्वरी मंदिर लिखित पुस्तक नानू बाबा के द्वारा भेट दिया गया। नानू बाबा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रविवार को काली मंदिर पहुंचेगे।
इसकी सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी। पशुपति पारस के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे। सभी ने मां काली व महादेव का पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना किये।























